हल्द्वानी: मंडी में सफाई न होने से बारिश में होगी लोगों को दिक्कत

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

मंडी की सफाई में ठेकेदार के अंतर्गत लगे हुए हुए 18 सफाई कर्मी

नियमित सफाई नहीं होने से मंडी में लग जाते कूड़े के ढेर

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं की बड़ी कृषि उपज मंडी में शुमार हल्द्वानी मंडी में सफाई न होने से बारिश में लोगों को दिक्कतों का समाना करना पड़ सकता है। सफाई की अनदेखी के चलते मंडी में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। अपनी उपज की विक्रय करने के लिए दूर-दराज से आने वाल किसानों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। बारिश के वक्त नाले-नालियों की सफाई न होने से मच्छरों का प्रकोप मंडी परिसर में बढ़ जाता है।  

मंडी में नियमित सफाई न होने के चलते जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे जमे हुए हैं। मंडी में पहुंचने वाले लोगों के सामने मुंह चिढ़ा रही है। मंडी के अंदर आवार जानवर विचरण करते हुए नजर आ जाते हैं जो किसानों की फसल खाकर उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं। इधर मंडी में नाले नालियों की सफाई न होने के चलते बारिश के वक्त इनसे निकलने वाली गंदगी मंडी में प्रवेश कर जाती है।

बारिश के वक्त मंडी परिसर में चारों तरफ कीचड़ व कचरों का ढेर लग जाता है। बारिश से पहले मंडी की सफाई पूरी कर ली जाए तो समस्या इतनी गंभीर रूप नहीं ले पाईगी। लेकिन नियमित सफाई की कमी के चलते कूड़े का ढेर बढ़ता ही जा रहा है।

इधर मंडी के सचिव दिग्विजय सिंह देव ने बताया कि मंडी परिसर में ठेकेदार की ओर से सफाई कराई जाती है। मंडी परिसर की सफाई व्यवस्था में करीब 18 सफाई कर्मी लगे हुए है। मंडी निपटने के बाद सफाई कराई जाती है। 


सफाई नहीं होने से व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, बारिश के सीजन में परेशानी बढ़ जाती है। मंडी में नियमित सफाई होने से समस्या का हल किया जा सकता है।
- शकील शेरवानी, दुकानदार 

मंडी प्रशासन की ओर से शुल्क तो पूरा लिया जाता है, लेकिन सुविधा पूरी तरह से उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। बारिश के समय में मंडी गंदगी के कारण फैली दुर्गध से आसपास के लोग परेशान हो जाते है।
 - प्रेम कुमार साहू, गल्ला व्यापारी  

 

संबंधित समाचार