लखनऊ: राज्यसभा सीट के लिए भाजपा के गोविंद नारायण ने किया नामांकन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को दो प्रत्याशियों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गोविंद नारायण तथा निर्दल प्रत्याशी महेश चंद शर्मा नामांकन पत्र दाखिल किया। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित सदस्य अमर सिंह के निधन के बाद रिक्त सीट के …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को दो प्रत्याशियों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गोविंद नारायण तथा निर्दल प्रत्याशी महेश चंद शर्मा नामांकन पत्र दाखिल किया।

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित सदस्य अमर सिंह के निधन के बाद रिक्त सीट के लिए उप-निर्वाचन के लिए नामांकन के मंगलवार को अंतिम दिन दो प्रत्याशियों ने विशेष सचिव विधानसभा एवं चुनाव अधिकारी बृजभूषण दूबे के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

चुनाव अधिकारी बृजभूषण दूबे ने बताया कि 1 सितंबर को अपराह्न 3 बजे तक नामांकन करने की अंतिम तिथि थी। उन्होंने बताया कि 2 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 4 सितंबर है। उन्होंने बताया कि उप निर्वाचन के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार 11 सितंबर को मतदान होगा।

संबंधित समाचार