लखनऊ: दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड की बैठक, दिव्यांगों के हित को लेकर नरेन्द्र कश्यप ने दिए निर्देश
अमृत विचार, लखनऊ। योजना भवन में मंगलवार को चतुर्थ दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने की। इस दौरान राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने बैठक में आये विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के हितों हर सम्भव कार्य किया जाए। सभी विभाग अपने बिल्डिंग को दिव्यांगजनों के आवागमन के लिए सुलभ बनाये, जिससे दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की समस्या न हो। दिव्यांगजनों को बसों में सफर करने मे किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाए और स्वास्थ्य विभाग से जारी होने वाले दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी होने मे दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
इस दौरान विधानसभा सदस्य डॉ मुकेश चन्द्र वर्मा, अपर मुख्य सचिव दिव्यांगजन एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण हेमन्त राव, विशेष सचिव दिव्यांगजन अजीत कुमार, निदेशक दिव्यांगजन सत्यप्रकाश पटेल, पदमश्री विजेती दीपा मलिक समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि दिव्यांग विद्यार्थियों को पढाई की सामग्री और आधुनिक तकनीकी से युक्त उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए ब्रेल पुस्तकें उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को तकनीकी आधारित शिक्षा और कौशल विकास को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसमें दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजनान्तर्गत 1000 रूपये प्रतिमाह प्रति लाभार्थी की दर से अनुदान दिया जा रहा है। जिसे भविष्य मे 1500 रूपये प्रतिमाह किये जाने का प्रस्ताव भी किया जा रहा है। इसके अलावा दिव्यांगजनों को कौशल विकास के बाद सुलभ ऋण भी उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होंने आगे कहा कि दिव्यांगजन के शैक्षिक पुनर्वासन के लिए समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालयों को सम्मलित करते हुए 26 नवीन विद्यालयों के संचालन की कार्ययोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। साथ ही आगामी शैक्षिक सत्रों में समस्त विद्यालयों का संचालन चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जायेगा। इसके अलावा विभागीय विशेष विद्यालयों ने आईएसओ 9001:2015 प्रमाणन प्राप्त करने के लिए अपने मानकों मे आवश्यक बदलाव करते आईएसओ प्रमाणन प्राप्त किया है और अपने विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था लागू की है। नरेन्द्र कश्यप ने आगे बताया कि विभागीय विशेष विद्यालयों के लिए गुणवत्तापरक शिक्षा और तकनीकी नवाचार के लिए ई-लर्निंग रिसोर्स सेंटर की स्थापना और संचालन ई-लर्निग वेब पोर्टल ज्ञानन्दा से लाईव कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने की हुंकार रैली, सरकार को दी चेतावनी
