18 कोयला खदानों के लिए लगी 35 ऑफलाइन बोली

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। कोयला मंत्रालय को कोयला खदानों की नीलामी के सातवें दौर में 18 कोयला खदानों के लिए 35 ऑफलाइन बोली प्राप्त हुई हैं। कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इन खदानों की नीलामी प्रक्रिया का आज अंतिम दिन था और उसे 18 खदानों के लिए 35 ऑफलाइन बोली प्राप्त हुई हैं।

इनमें से सात खदानों के लिए दो या उससे अधिक बोली लगाई गयी है। नीलामी प्रक्रिया के तहत मिली ऑनलाइन बोलियों को बुधवार को सार्वजनिक किया जायेगा। कुल 103 कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया की शुरूआत गत 29 मार्च को की गयी थी।

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: वाहन खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत, 12 घायल

संबंधित समाचार