बरेली: ऑनलाइन ट्रेडिंग के खिलाफ व्यापारियों में रोष, बोले- बर्बाद हो जाएगा देश का व्यापारी
By Vikas Babu
On
बरेली, अमृत विचार। ऑनलाइन ट्रेडिंग को लेकर व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों का कहना है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग से आने वाले समय मे व्यापारी खत्म हो जाएगा। अगर इसे रोका नहीं गया तो आने वाले दिनों में इसका देश की अर्थव्यवस्था पर खासा असर पड़ेगा।
इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर बरेली के पदाधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग से भारत के सात करोड़ व्यापारियों और उनके कर्मचारियों का जीवन रसातल में जा रहा है। अनुरोध करते हैं कि ऑनलाइन ट्रेडिंग हटे, सात करोड़ व्यापारियों का जीवन बचाइये। कहा कि सौ-पचास कॉर्पोरेट घराने जब घर-घर माल बेचेंगे तो खुदरा व्यापारी का जीवन बदहाल हो जाएगा। यह विषय भारत की अर्थव्यवस्था के लिए अत्यन्त गंभीर है।
यह भी पढ़ें- बरेली: बाइक सवार सिपाही के पिता को कंटेनर ने मारी टक्कर, मौत