अयोध्या : किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना जारी
अमृत विचार, अयोध्या । किसान समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रही भारतीय किसान यूनियन अब आंदोलन के मूड में आ गई है। भाकियू नेताओं ने आंदोलन के दौरान बारिश से बचने के लिए तिकोनिया पार्क पर त्रिपाल, तंबू, तखत व राशन का भी इंतजाम कर लिया है। इसके साथ पार्क के आस-पास कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया है।
भाकियू के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने बताया कि समस्या के समाधान होने तक आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि आंदोलन के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो महापंचायत कर संबंधित अधिकारियों का घेराव भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 जुलाई को अरकुना बाजार सोहावल व 5 जुलाई क्षेत्राधिकारी नगर अयोध्या के कार्यालय पर महापंचायत किया जाएगा।
धरने के दौरान प्रदेश सचिव मध्यांचल सूर्यनाथ वर्मा, जिलाध्यक्ष राम गणेश मौर्य, भागीरथी वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा, बुधीराम, जितेंद्र कुमार, मो. सलीम, उर्मिला निषाद, रामावती, रिबई राम, देवीदीन, राजकुमार उर्फ राजू, राज बहादुर वर्मा, मो. अयूब सहित कई मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बहराइच : नेपाली युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जा रहा था दिल्ली, एसएसबी ने दबोचा
