Bhojpuri: विक्रांत सिंह राजपूत और यामिनी सिंह की‘बाप रे बाप’ का फर्स्ट लुक रिलीज, फिल्म में लगेगा कॉमेडी का भरपूर तड़का
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा में जानेमाने अभिनेता विक्रांत सिंह और अभिनेत्री यामिनी सिंह की फिल्म बाप रे बाप का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। जी बाइस्कोप प्रस्तुत और मैडज़ मूवीज और एक्चुअल मूवीज प्रोडक्शन की फिल्म ‘बाप रे बाप’ के निर्माता जी बाइस्कोप, अविनाश रोहरा और समीर आफताब हैं और फिल्म के निर्देशक फिरोज खान हैं।
https://www.instagram.com/p/Ct_E5zgs1X7/
इस फिल्म को लेकर विक्रांत सिंह राजपूत ने बताया कि यह एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को खूब गुदगुदाएगी। इस तरह की कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्में अक्सर आपने बॉलीवुड में देखा होगा लेकिन इस बार भोजपुरी स्क्रीन पर भी आप फिल्म का मजा ले सकेंगे। फिल्म की कहानी बेजोड़ है और दर्शकों के लिए यह पैसा वसूल फिल्म होगी। फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हो गया है जल्द ही इसका ट्रेलर भी आएगा।
जो फिल्म के कुछ और महत्वपूर्ण पहलुओं से सबों को रूबरू कराएगा। उन्होंने कहा कि फिल्म में सभी कलाकारों ने अपना शत प्रतिशत दिया है। उम्मीद है कि भोजपुरी के दर्शक हमारी फिल्म को खूब प्यार और आशीर्वाद देंगे। गौरतलब है कि फिल्म ‘बाप रे बाप’ में विक्रांत सिंह, यामिनी सिंह,अमित शुक्ला, आदित्य मोहन, नितिका जायसवाल,रोहित सिंह मटरू, प्रकाश जैस, सोनिया मिश्रा,संजय वर्मा मुख्य भूमिका में हैं। म्यूजिक संजय शुक्ला और लेखक अभय यादव हैं।
ये भी पढ़ें:- कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत, सीएम बघेल ने जताया दुख