सीतापुर: सबीना बनी प्रीती, सिद्धेश्वर मंदिर में हिंदू लड़के से रचाया प्रेम विवाह
सीतापुर। सिधौली के सिद्धेश्वर मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से एक मुस्लिम लड़की का विवाह हिंदू लड़के मनीष कुमार पुत्र बाराती निवासी तेंदुआ गांव थाना मानपुर से कराया गया। लड़की का नाम प्रीति रखा गया है। इस दौरान बजरंग दल के साथ विपुल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रवि सिंह, शिवम मिश्रा, आशुतोष वर्मा, राजा निगम, अजय दीक्षित, स्वामी बृजेश आनंद, राजकुमार, मनीष पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सीतापुर:-
— Amrit Vichar (@AmritVichar) June 27, 2023
सबीना बनी प्रीती, सिद्धेश्वर मंदिर में हिंदू लड़के से रचाया प्रेम विवाह
विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल ने कराई दोनों की शादी pic.twitter.com/hBtiDYE8Gs
