प्रगति मैदान सुरंग में दिनदहाड़े लूट के मामले में पांच गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। प्रगति मैदान सुरंग में एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक के दम पर लूटपाट करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - अल्लूरी सीताराम राजू के 125वीं जयंती समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति

दिल्ली पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल सवार चार बदमाश चांदनी चौक स्थित ओमिया इंटरप्राइजेज के डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी की कैब को रोकते और दोनों से बंदूक के दम पर लगभग दो लाख रुपये नकदी से भरा बैग लूटते नजर आए थे।

पिछले शनिवार को लूट की इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया था, तब दोनों नकद की आपूर्ति करने के लिए कैब से गुरुग्राम जा रहे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी ने पांच वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, गोवा, बिहार और झारखंड को पहली बार कनेक्टिविटी होगी प्राप्त

संबंधित समाचार