बहराइच: मेंथा आयल टंकी में हुआ ब्लास्ट, सगे भाई घायल, लखनऊ रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के नौसर गुमटिहा गांव में सगे भाई मेंथा आयल टंकी पर पिपरमेंट के तेल पेराई कर रहे थे तभी टंकी में ब्लास्ट हो गया। इससे दोनों घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां देर रात को हालत में सुधार न होने लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

मोतीपुर थाना अंतर्गत नौसर गुमटिहा गांव में पिपरमेंट पेराई के लिए टंकी का संचालन होता। सोमवार रात शाम सात बजे पिपरमेंट पेराई के दौरान मेंथा ऑयल टंकी में ब्लास्ट हो गया। जिसके चलते पेराई में लगे जिमीदार पुत्र राधेश्याम और भाई ओंकार गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए। 

दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर भर्ती कराया गया यहां प्राथमिक इलाज के बाद बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज के ईएमओ डॉक्टर साहिल खान ने बताया कि रात में 11 बजे इलाज के बाद भी हालत में सुधार न होने पर सगे भाइयों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस आगे भाई 70 प्रतिशत से अधिक झुलस गए हैं।

यह भी पढ़ें:-UP News: पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर ने पिता के हाथ में थमा दिया बेटी का शव, डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश

संबंधित समाचार