रायबरेली : बेटी के जन्मदिन पर घर आये ससुर को नशीली दवा पिलाकर लूटा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

महराजगंज/ रायबरेली, अमृत विचार। बेटी के घर नातिन के जन्म दिन पर आये पिता को दामाद के भाई व उसके साथियों ने नशीली चाय  पिलाकर उसकी जेब में रखे 55 हजार रूपये पार कर दिये। होश आने पर पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही  की मांग की है। मामले में पुलिस पीड़ित का पैसा वापस करवाते हुए दोनो पक्षों में सुलह करा दी है।
  
घटना कोतवाली क्षेत्र के रसेहता गांव की है। पूरे बसावन दास तिलोई थाना मोहनगंज जनपद अमेठी निवासी रामनरेश मौर्या पुत्र रामफेर ने रविवार की देर शाम कोतवाली पहुंचकर बताया कि वह उसकी बेटी साधना पत्नी पप्पू के घर नातिन के जन्म दिवस पर आया था। जहां पर उसके दामाद के भाई कन्ने पुत्र रामसुख सहित उन्ही के गांव के शिवा  व महराजगंज के भगवानदीन ने गांव के बाहर ले जाकर नशीली चाय पिलाकर उसे बेसुध कर दिया और उसकी जेब से मोटर साइकिल खरीदने के लिए रखे 55 हजार रूपये निकाल लिए। होश आने पर जब पैसो की जानकारी ली तो सभी मुकर गये। मामले में पुलिस से शिकायत करने के बाद पुलिस ने पैसा वापस दिलाते हुए मामला सुलह समझौता करवा दिया है।

ये भी पढ़ें -रायबरेली : बेला पोषक नहर की कटी पटरी , लबालब हुए खेत

संबंधित समाचार