Bakrid 2023 : बड़ी ईदगाह सहित 17 मस्जिदों में होगी बकरीद की नमाज, प्रशासन कर रहा तैयारियां

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हमीरपुर में बड़ी ईदगाह सहित 17 मस्जिदों में होगी बकरीद की नमाज।

हमीरपुर में बड़ी ईदगाह सहित 17 मस्जिदों में होगी बकरीद की नमाज। इसके लिए तैयारियां जोरों से की जा रही है।

हमीरपुर, अमृत विचार। कस्बे में ईदुल अजहा (बकरीद) की नमाज बड़ी ईदगाह सहित 17 मस्जिदों में होगी। इनमें ज्यादातर जगह नमाज का समय भी घोषित हो चुका है। इसके लिए तैयारियां जोरों से की जा रही है।
बड़ी ईदगाह के सदर जनाब हाजी जावेद अख्तर मंजर ने बताया कि 29 जून की सुबह सात बजे बिना किसी इंतजार के ईदगाह में नमाज होगी। कहा

अगर नमाज के वक्त बारिश हुई और वहां पहुंचने व भीगने के हालात हैं तो यह नमाज बड़ी जामा मस्जिद में होगी। इसी तरह चौधराना जामा मस्जिद के पेश इमाम जनाब मौलाना अताउर्रहमान ने ऐलान किया है कि उनकी मस्जिद में सुबह 7 बजे, रहमानियां मस्जिद के पेश इमाम मौलाना सनाउल्लाह साहब ने बताया कि इस मस्जिद में सुबह 7 बजे, हजरत मोदी सईद बाबा मस्जिद में ईद की नमाज 7:30 बजे तो हुसैनगंज मोहल्ला में फाजिल मियां की बड़ी मस्जिद में ईद की नमाज 7:00 बजे, खानकाह मस्जिद हुसैनगंज में ईद की नमाज 6:15 बजे, इसी के निकट छिमौली चौराहा के निकट निजामी मस्जिद में ईद की नमाज 6:30 बजे होगी।

कमरहा कायमकुआं मस्जिद में 7 बजे, कपसा मार्ग कुरैशी मस्जिद में 7:15, मलीकुआ चौराहे में व ब्लाक के निकट शाही जामा मस्जिद में ईद की नमाज 7:30 बजे होगी। इसके साथ ही बहारशाह दाता, गरीब शाह दाता कुम्हरौड़ा, बांकी तलाईया, दीवान सहीद बाघू मसजिद, पहाड़ी बाबा मस्जिद में, हक्की बाबा मसजिद में भी ईद की नमाज होगी।

संबंधित समाचार