रायबरेली: घर का ताला तोड़कर चोरों ने पार किया लाखों का माल
घटना की रात पूरा परिवार बीमार बहन को देखने गया था लखनऊ
सरेनी (रायबरेली)। सुनसान घर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों घर से सोने चांदी के करीब पांच लाख रुपए कीमत के आभूषण को पार कर दिया है। घटना के समय पूरा परिवार बाहर गया था। परिजन जब वापस लौटे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई है। मामले की शिकायत कोतवाली में की गई है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव भैरोंसिंह का अड्डा मजरे सरेनी का है। गांव के प्रकाश पुत्र तेज बहादुर सिंह की बहन बीमारी के कारण लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती हैं। पूरा परिवार घर में ताला बंद करके उन्हें देखने के लिए लखनऊ गया हुआ था। इधर रात में चोरों ने उनके घर के दरवाजे का ताला तोड़ डाला और अंदर घुस गए।
चोरों ने घर के सभी कमरों को खंगाला। अलमारी का भी ताला तोड़ डाला, तथा घर से सोने चांदी के आभूषण लेकर चले गए। घटना के बाद जब पूरा परिवार लखनऊ से वापस लौटा और घर का ताला टूटा हुआ देखा तो सभी सन्न रह गए। अंदर जाकर देखा तो घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था।
चोर घर से करीब पांच लाख रुपए कीमत के जेवरात उठा ले गए है। उसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की लिखित तहरीर दी है। चोरी की गए समान में एक मंगलसूत्र, चार अँगूठी, एक जोड़ी झुमका, एक चेन, तीन कान के बाला, (सभी सोने के) व 4 चांदी के कान के बाला तथा 7 चाँदी के सिक्के शामिल हैं। इनकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये बतायी गयी है। कोतवाल हरिकेश सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-Varanasi News : BHU में शोध छात्र ने किया Suicide, जांच में जुटी पुलिस
