हल्द्वानी: एचपीसीएल की सुस्ती मानसून में बढ़ा सकती लोगों की परेशानी 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट से चल रहा गैसपाइप लाइन बिछाने का कार्य 

बेतरतीब तरीके से खोद दी गई हैं नैनीताल रोड, रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड समेत शहर की तमाम सड़कें

गौरव तिवारी, हल्द्वानी, अमृत विचार। एचपीसीएल ने गैस पाइपलाइन बिछाने के नाम पर आए दिन सड़कों को खोद रही हैं। लोनिवि की जांच में भी यह बात सामने आ चुकी है। एचपीसीएल की सुस्ती के चलते मानसून सत्र में लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। डीएम ने बीते 9 जून को एचपीसीएल के अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी। गैस पाइपलाइन बिछाने के कार्य में तेजी लाए लेकिन इसके बाद एचपीसीएल के अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंग रही हैं। 

मंडी गेट से नरीमन चौराहा तक लोनिवि की ओर से 12.33 करोड़ रुपये की लागत से 8 किमी सड़क के चौड़ीकरण व डामरीकरण कार्य करीब 90 फीसदी पूरा किया जा चुका है। लेकिन इसके उलट एचपीसीएल ने गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए एमबी पीजी कालेज से जल जल संस्थान के बाएं ओर की बनी हुई सड़क को खोद दिया है।

जिसके चलते यहां के दुकानदारों के साथ ही यहां से निकलने वाले लोगों के सामने समस्या बनी हुई है। हल्की सी भी बारिश में खोदी गई सड़क पर कीचड़ व गड्ढों में पानी का जमाव हो जाता है। इधर हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए कंपनी ने नगर निगम के साथ अनुबंध किया है।

अनुबंध की शर्तों के मुताबिक गैस पाइपलाइन बिछाने के बाद एचपीसीएल को सड़क पूर्व की भांति बना के देनी होगी। लेकिन लोनिवि की जांच में भी सामने आया कि कंपनी मानकों के अनुसार सड़कों को सही नहीं कर रही हैं। कई-कई दिनों तक सड़कें खोदकर इसे छोड़ा जा रहा है। इसके बाद जिलाधिकारी ने कंपनी के अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई थी। इसके बाद भी कंपनी के अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही हैं। 

2024 तक किया जाना कार्य पूरा

200 करोड़ के प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में हल्द्वानी, लालकुआं, हल्दूचौड़ समेत कई स्टेशनों व दूसरे चरण में नैनीताल समेत दूसरे स्टेशनों को गैस पाइप लाइन बिछाए जाने का कार्य प्रस्तावित है। लेकिन जीस सुस्त गति से गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। क्या 2024 तक निर्धारित समय अवधि तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा अब ये सवाल भी लोगों के बीच में उठने लगा हैं। 

गैस पाइप लाइन के पाइपों की चपेट में आने से जा चुकी जान 

बीते वर्ष रामपुर रोड पर 14 वर्षीय मनोज कश्यप अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए रामपुर रोड स्थित महिंद्रा रो्रूम के पास पहुंच गया था। सड़क किनारे गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था। खेलते समय मनोज पाइपों की ढेर में चढ़ गया इस बीच एक पाइप उसके ऊपर गिर गया। पाइप रोल होते हुए गड्ढे में गिरा जिसकी चपेट में आने से मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पेयजल पाइप लाइन भी हो चुकी क्षतिग्रस्त 

शहर में गैस पाइप लाइन बिछाने कार्य के चलते लोगों की निजी पेयजल पाइप लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। लोगों के मुताबिक गैस पाइप लाइन बिछाने के बाद न ही कंपनी की ओर से सड़क की मरम्मत कराई जाती है न ही पानी की लाइनें दुरुस्त की गई। विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने पर एक-दूसरे की जिम्मेदारी कहकर बात टाल दी जाती है। 


मंडी गेट से नरीमन चौराहा तक सड़क के चौड़ीकरण व डामरीकरण का लगभग 90 फीसदी कार्य पूरा किया जा चुका है। वहीं गैस पाइप लाइन कार्य के चलते एमबी पीजी कॉलेज से बनी हुई सड़क को फिर से खोद दिया है। कंपनी के अनुबंध के मुताबिक कार्य पूरा होने के बाद खोदी गई सड़कों के गड्ढे को भरना होगा लेकिन वो भी लोनिवि के मानकों के ऊपर खरी नहीं उतर पाई।
 -अशोक कुमार, अधिशाषी अभियंता, लोनिवि 

 

संबंधित समाचार