बहराइच: सेंध लगाकर मकान में घुसे चोर, हजारों का माल किया पार, ताबड़तोड़ चोरियों से दहशत में लोग
कैसरगंज/बहराइच, अमृत विचार। कैसरगंज क्षेत्र में चोरियों की घटनाएं बढ़ गई हैं। रविवार रात गांव में घुसे चोरों ने मकान में सेंध लगाकर मकान से हजारों की चोरी की। कैसरगंज थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत बदरौली के मजरा तक्था निवासी मुबीन अपने घर का दरवाजा बंद करके आंगन में सो गए थे।
रविवार रात चोरों ने घर के पीछे से दीवार काटकर सेंध लगा दी इसके बाद चोर घर में घुसकर घर में रखे 15 हजार रूपये नगद, सोने की मटर माला,पाजेब अंगूठी सहित समेत लगभग पचास हजार के जेवरात उठा ले गए।सुबह जब उसकी पत्नी सोमवार की सुबह उठी और घर के पीछे गई तो देखा घर में दीवाल में सेंध लगी हुई है।

जिससे वह सन्न रह गई और आनन-फानन में घर के अंदर कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला तथा कमरे में रखा बक्सा सूटकेस और नगदी गायब मिला। आसपास ढूंढने पर पर गन्ने के खेत मैं जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला।
इस घटना की सूचना परिजनों ने 112 पर दी सूचना पाते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि चोरो को पकडने के लिए टीम गठित की गयी है।शीघ्र ही चोरी की घटनाओ का खुलासा किया जायेगा।
यह भी पढ़ें:-Shravan Sahu murder case: IPS मंजिल सैनी की बढ़ी मुश्किलें, विभागीय जांच शुरू, जानें वजह
