इस देश में त्योहार के नाम पर ली जाती है कुत्तों की जान, हर साल आती है कुत्तों की शामत
चीनियों द्वारा सांप, कुत्ता, सूअर आदि जानवर खाए जाने का मामला पूरी दुनिया में मशहूर है शायद ही कोई ऐसा जानवर हो जो लोगों के मुंह का निवाला न बनता हो, यहां त्योहारों के नाम पर भी जानवरों के साथ बर्बरता की जाती है चीन में एक ऐसा डॉग मीट फेस्टिवल चल रहा है।
जिसमें स्वाद के नाम पर मारे जा रहे बेगुनाह कुत्तों की चीखें पूरी पूरी दुनिया में गूंज रही हैं, जानकारी के अनुसार Lychee and Dog Meat Festival चीन का एक पारंपरिक त्योहार है, जिस में बेजुबान कुत्तों को खाया जाता है।
चीन में हर साल 21 जून से 1 जुलाई तक कुत्तों से जुड़े इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है इस नॉनवेज फेस्ट में कुत्तों को प्रताड़ित किया जाता है और फिर उन्हें जिंदा जलाकर बेच दिया जाता है। एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, कुछ एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट इस फेस्ट के दौरान वहीं की मीट मार्केट में गए थे।
जहां कुत्तों को जलाकर, फ्राई कर मार्केट में बेचा जा रहा था। उन्होंने बताया कि वहां का नजारा इतना भयानक था कि अगर वो कुछ देर वहां रहते तो न जाने क्या हो जाता।
