अयोध्या : भरतकुंड महोत्सव की रजत जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। महायोगीराज भरत जी की तपोस्थली पर भरतकुंड महोत्सव के रजत जयंती वर्ष का भव्य आयोजन नवम्बर में किया जाएगा। तैयारियों के सन्दर्भ में कोर कमेटी की बैठक में अध्यक्ष डा अंजनी कुमार पाण्डेय ने कहा कि इस रजत जयंती वर्ष की थीम नारी सशक्तिकरण पर आधारित होगी, जो कि माता मांडवी जी को समर्पित होगी। 

उपाध्यक्ष एसबी सागर प्रजापति ने कहा कि इस वर्ष आयोजन राष्ट्रीय पर किया जाएगा जिसमें देश भर के कलाकार अपनी कला का जलवा बिखेरेंगे। सचिव अम्बरीश पाण्डेय ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि इस वर्ष महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाओं की प्रस्तुती एवं उनका विशेष सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। 

बैठक में महोत्सव कार्यक्रम स्थल निर्धारण, विभिन्न नए कार्यक्रमों जैसे कठघोड़वा, कठपुतली नृत्य, विशाल गरबा नृत्य, कलश व शोभा यात्रा, श्री राम भरत मिलाप यात्रा कुछ विशेष सम्मान योजना की रणनीति, भित्ति चित्रण वर्कशाप, भजन संध्या, दुर्दुरिया, खेल महोत्सव, भंडारा, भरतकुंड अवार्ड शो, भरतकुंड लोककला अवॉर्ड शो, विभिन्न कलाकारों द्वारा भव्य प्रस्तुति आदि कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

ये भी पढ़ें -रायबरेली : 33 केवी लाइन पर गिरी आकाशीय बिजली, 14 घंटे ठप रही आपूर्ति

संबंधित समाचार