रायबरेली : 33 केवी लाइन पर गिरी आकाशीय बिजली, 14 घंटे ठप रही आपूर्ति
एक दर्जन से अधिक इंसुलेटर फटे, कलुआखेड़ा को आने वाली लाइन पर हुआ फाल्ट
खीरों/ रायबरेली, अमृत विचार। शनिवार की आधी रात को हो रही तेज बारिश के दौरान उन्नाव जिले के मौरावां ट्रांसमिशन से विद्युत उपकेंद्र कलुआखेड़ा को आने वाली 33 केवीए लाइन पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे इस लाइन के एक दर्जन से अधिक इंसुलेटर फट गए और आपूर्ति बाधित हो गई। लगभग चौदह घंटे आपूर्ति न मिलने से लगभग पचास हजार की आबादी बिजली संकट से जूझती रही। विभागीय कर्मचारियों ने लाइन की मरम्मत कर खराब इंसुलेटर बदलकर नए इंसुलेटर लगाए। लगभग चौदह घंटे बाद आपूर्ति मिलने पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली।
उन्नाव जिले के मौरावां ट्रांसमिशन से खीरों क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र कलुआखेड़ा को 33 केवीए लाइन के माध्यम से आपूर्ति दी जाती है। शनिवार को दिन उमस भरी गर्मी के बाद देर शाम गरज चमक के साथ बारिश शुरू हुई। लगभग आधी रात को तेज बारिश के दौरान इस 33 केवीए लाइन पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे जेरा और रोशनगंज गांव के मध्य 33 केवीए लाइन के 13 इंसुलेटर फट गए। जिससे विद्युत उपकेंद्र कलुआखेड़ा की आपूर्ति बाधित हो गई और लगभग पचास हजार की आबादी अंधेरे में डूब गई।
रविवार को सुबह विभागीय कर्मचारियों ने 33 केवीए लाइन की पेट्रोलिंग शुरू की तो रोशनगंज जेरा गांव के मध्य 33 केवीए लाइन के 13 इंसुलेटर फटे मिले। कर्मचारियों ने कई घंटे कड़ी मशक्कत कर सभी फटे हुए इंसुलेटर बदलकर नए इंसुलेटर लगाए। इसके बाद रविवार दोपहर लगभग चार बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। इस दौरान उपकेंद्र कलुआखेड़ा के सेवित क्षेत्र की लगभग पचास हजार से अधिक की आबादी बिजली संकट से जूझती रही। रविवार को दोपहर बाद आपूर्ति बहाल होने पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली।
उपखंड अधिकारी कैलाश सिंह यादव ने बताया कि शनिवार की रात बारिश के दौरान मौरावां ट्रांसमिशन से उपेंद्र कलुआखेड़ा को आने वाली 33 केवीए लाइन पर आकाशीय बिजली गिर गई थी।जिससे 13 इंसुलेटर फटने से आपूर्ति बाधित हो गई थी। नए इंसुलेटर लगाकर आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
ये भी पढ़ें - Hardoi Accident : बारात में शामिल होने जा रहे लोगों का टेम्पो पलटा,एक की मौत - 5 घायल
