सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने हरमंदिर साहिब में माथा टेका 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

अमृतसर। भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रविवार को हरमंदिर साहिब में माथा टेका। उनके साथ धर्मपत्नी अर्चना पांडे और ब्रिगेडियर सीबीके बनर्जी भी मौजूद थे। जनरल ज पांडे ने सचखंड  हरिमंदर साहिब में माथा टेकने के अवसर पर अपनी भावनाओं को यात्रा पुस्तिका में दर्ज किया, हरिमंदर साहिब में माथा टेकने और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।

’ हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह भारतीय सेना के सभी रैंकों को अच्छा स्वास्थ्य और खुशी प्रदान करें।'' इस अवसर पर शिरोमणि समिति के उप सचिव शाहबाज सिंह एवं सूचना अधिकारी अमृतपाल सिंह ने सचखंड  हरमंदिर साहिब के शिष्टाचार, सिख परंपराओं और यहां स्थित तीर्थों के इतिहास के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कुछ देर गुरबानी कीर्तन किया और  अकाल तख्त साहिब पर मत्था टेका। उन्हें सचखंड  हरमंदिर साहिब का मॉडल, शाल और धार्मिक पुस्तकें दे कर सम्मानित किया गया। शिरोमणि कमेटी के सदस्य एडवोकेट भगवंत सिंह सियालका ने सेना प्रमुख का ध्यान कुछ सिख मुद्दों की ओर दिलाया। 

 

संबंधित समाचार