क्या मा. प्रधानमंत्री जी बतायेगें?...पीएम मोदी के भाषण पर स्वामी प्रसाद मौर्या ने कसा तंज, पूछा ये 5 सवाल !

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। सपा नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या अक्सर अपने को लेकर चर्चा में बने रहते है। इसी क्रम में एक बार उन्होंने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर हमलावर दिखाई दे रहे हैं। स्वामी प्रसाद ने पीएम मोदी के अमेरिका में दिए गए भाषण पर पलटवार करते हुए ट्वीट कर लिखा ‘मा. प्रधानमंत्री (मोदी जी) द्वारा अमेरिका में दिया गया बयान कि भारत में धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं होता है, सरासर बेबुनियाद एवं हास्यास्पद है। भाजपा शासित राज्यों में भेदभाव क्यों? क्या मा. प्रधानमंत्री जी बतायेगें?

1- आखिर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग का संविधान प्रदत्त आरक्षण व्यवहार में न्यून व शून्य करने का आधार क्या है?
2- लिटरल इंट्री के नाम पर चयनित आईएएस, अपर सचिव, सचिव आदि सभी उच्च वर्ग के ही क्यों? एक भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग का चेहरा क्यों नहीं?
3- दलित, पिछड़े एवं अल्पसंख्यकों पर साजिश के तहत झूठे एफआईआर दर्ज कराना, पुश्तैनी घरों पर बुलडोजर चलवाने का आधार धर्म और जाति नहीं तो आखिर क्या है?
4- एक जाति वर्ग विशेष के कुख्यात अपराधियों को संरक्षण और एक वर्ग विशेष के अपराधियों को पर्याप्त पुलिस अभिरक्षण में आयातित अपराधियों द्वारा गोलियों से छलनी करवा देने का आधार धर्म और जाति नहीं तो आखिर क्या है?
5- पिछले 50 दिनों से मणिपुर प्रदेश हिंसा की आग में जल रहा है इसका भी आधार जाति और धर्म नहीं तो क्या?

यह भी पढ़ें:-सड़क निर्माण तक गुदड़ीबाजार से अयोध्या रोड हुई पूरी तरह से ब्लॉक, 24 घंटे बाद भी यातायात डायवर्जन की नहीं आई है सुधि

संबंधित समाचार