रामनगर: संदिग्ध परिस्थिति में किशोरी की मौत, फंदे पर लटकी मिला शव  

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रामनगर, अमृत विचार। एक किशोरी का शव घर में फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किशोरी के शव को उतार कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

WhatsApp Image 2023-06-24 at 5.59.36 PM 

शिवलालपुर चुंगी मंडी समिति में लकड़ी के चौकीदार खुशालीराम अपनी पत्नी के साथ अपने रिश्तेदारों में गया था। घर पर उसका 10 वर्षीय बेटा प्रियांशु और 12 वर्षीय बेटी अलका थी। शनिवार की सुबह प्रियांशु ने देखा की उसकी बहन अलका फंदे पर लटकी हुई है।

उसने घबरा कर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किशोरी के शव को उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया मामले की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत उचित कार्यवाही की जाएगी। किशोरी के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

 

संबंधित समाचार