त्योहार : संपर्क, संवाद और एहतियात पर जोर में जुटी पुलिस
अयोध्या, अमृत विचार। शासन और पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जनपद पुलिस ने आगामी पर्व त्योहार बकरीद, सावन झूला मेला और कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण तथा सकुशल संपन्न कराने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए संपर्क, संवाद और एहतियाती कार्रवाई का अभियान शुरू किया गया है।
गौरतलब है कि इसी माह के अंत में 29 जून को बकरीद मनाया जाएगा। वहीं सावन माह शुरू होने के साथ ही जगह-जगह से कावड़ यात्रा निकलेगी और प्रमुख शिवालयों पर जलाभिषेक का कार्यक्रम होगा। सावन माह में ही राम नगरी का ऐतिहासिक सावन झूला मेला भी आयोजित होना है। पर्व त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए शासन से लेकर पुलिस प्रशासन स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिला पुलिस और प्रशासन की ओर से विभिन्न थाना क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा समितियों की बैठक कराई जा रही है। बैठकों के माध्यम से क्षेत्र के गणमान्य और संभ्रांत नागरिकों से संवाद किया जा रहा है साथ ही शांति और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग की अपील की जा रही है।
वही पर्व त्योहार के दौरान आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए धर्मगुरुओं के साथ भी संवाद शुरू किया गया है। अभियान के तहत शनिवार को जिले के रौनाही, रुदौली, इनायतनगर और बाबा बाजार थाने पर बैठके हुई। जबकि शहर के नगर कोतवाली समेत तमाम थानों पर बैठक संपन्न हो चुकी है।
एसपी देहात अतुल कुमार सोनकर का कहना है कि पर्व त्यौहार को सफल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है। मातहतों को पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ संपर्क तथा संवाद और असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज : अमृत महोत्सव योजना में नैनी जेल से रिहा होंगे 15 बंदी
