अयोध्या: आदेश के बाद भी गर्मी की छुट्टी में नहीं चली ऑनलाइन कक्षाएं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

राजकीय और अनुदानित कालेजों के लिए थे निर्देश 

अयोध्या,अमृत विचार। गर्मी की छुट्टी में राजकीय और अनुदानित कालेजों में ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है। आधी से अधिक गर्मी की छुट्टी बीत जाने को है लेकिन किसी भी कालेज से जिला विद्यालय निरीक्षक को ऑनलाइन कक्षा संचालन की रिपोर्ट नहीं भेजी गई है। 

बता दें कि जिले में कुल 345 कालेज हैं जिनमें 50 अनुदानित और 26 राजकीय माध्यमिक विद्यालय है। इस बार सभी राजकीय व अनुदानित कालेजों के शिक्षकों से आनलाइन कक्षाएं कराए जाने के लिए कहा गया था। जिससे छात्रों पर परीक्षा के दौरान कोर्स के दबाव को कम करने में मदद मिलती। 

निर्देश था कि शिक्षक विद्यार्थियों को पाठ्यकम आधारित गृह कार्य टास्क प्रोजेक्ट वर्क दे दें। जिससे विद्यार्थियों को विषयवस्तु पाठ्यकम की बोध समझ में निरन्तरता एवं स्थायित्व बना रहे। ऑनलाइन शिक्षण व टेलीफोनिक संवाद द्वारा विद्यार्थियों का नियमित मार्ग दर्शन किया जाए।

जिससे विषय पाठ के प्रति विद्यार्थियों की नियमित प्रतिक्रिया प्राप्त होता रहेगा। जिससे उन्हें परीक्षा में लाभ मिलेगा। इसके बाद भी किसी भी कालेज ने कोई दिलचस्पी नहीं है। जिला व निरीक्षक वीरेश कुमार का कहना है कि यह कालेजों की सुविधा पर निर्भर था। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया है कि आनलाइन कक्षा का संचालन किया जाना चाहिए था।

यह भी पढ़ें:-तेलंगाना सरकार से खफा मायावती, बोलीं- गंभीर है पुस्तक के जरिये संविधान की मूल धारणा के साथ छेड़छाड़

संबंधित समाचार