Bakrid 2023: Kanpur पुलिस आयुक्त ने की बैठक, खुले स्थान में नहीं दी जाएगी कुर्बानी, ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी
कानपुर पुलिस आयुक्त ने बकरीद पर्व की तैयारी को लेकर बैठक की।
कानपुर पुलिस आयुक्त ने बकरीद पर्व की तैयारी को लेकर बैठक की। पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने आयोजन को लेकर स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी खुले स्थान में कुर्बानी न की जाए।
कानपुर, अमृत विचार। ईद-उल- अज़हा (बकरीद) का पर्व करीब है, पर्व पूरे हर्षोल्लास और भाई चारे के साथ मनाया जाए। इसके लिए शुक्रवार को मर्चेंट चेंबर हॉल में पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तैयारियों के संबंध में शहर काजी, मस्जिदों के इमाम, पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की।
पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने आयोजन को लेकर स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी खुले स्थान में कुर्बानी न की जाए। क़ुर्बानी के बाद अवशिष्ट को नगर निगम के स्थापित कंटेनर में ही डालें। शिरनी को ढक कर अच्छी तरह से पैक कर ले जाए, ताकि दूसरों की भावनाएँ आहत ना हों। किसी भी नई परम्परा को शुरू नहीं किया जाएगा।
बकरीद की सुरक्षा में लगाए गए पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है। बैठक में पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड संयुक्त पुलिस आयुक्त आंनद प्रकाश तिवारी, जिलाधिकारी विशाख जी, डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
यह है तैयारी
- 16 ड्रोन कैमरों से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी
- 50 वीडियोग्राफर जगह-जगह पर वीडियो रिकॉर्डिंग करेंगे
- सभी प्रमुख ईदगाहों तथा मस्जिदों के क्षेत्र पीटी जेड कैमरे से लैस
- सभी प्रमुख चौराहों को पीटीजेड कैमरों से लैस किया जा रहा है
- प्रमुख ईदगाह चौराहे व महत्वपूर्ण स्थान पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम रहेगा
- पीएसी और क्यूआरटी तैनात रहेगी
- प्रमुख स्थानों पर वाटर कैनन और फायर टेंडर भी लगाए जाएंगे
- 2000 सिविल डिफेंस वालंटियर्स और करीब 2100 पुलिस युवा मित्र भी तैनात रहेंगे
- माइक्रोप्लान के तहत सभी स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है
