Queen's Club Championships : ग्रिगोर दिमित्रोव को हराकर क्वींस क्लब के सेमीफाइनल में पहुंचे Carlos Alcaraz
लंदन। शीर्ष वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) ने क्वींस क्लब टेनिस चैंपियनशिप में पूर्व चैंपियन ग्रिगोर दिमित्रोव (Grigor Dimitrov) को 6-4, 6-4 से हराकर घासियाले कोर्ट पर पहली बार एटीपी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्वालीफाई के जरीये टूर्नामेंट में जगह बनाने 2014 के चैम्पियन दिमित्रोव के खिलाफ अल्कारेज की यह आठ मैचों में आठवीं जीत हैं सेमीफाइनल में उनके सामने सेबस्टियन कॉर्डा की चुनौती होगी।
Breaking 🆕 ground, on 🆕 ground
— cinch Championships (@QueensTennis) June 23, 2023
Into the semi-final on his #cinchChampionships debut ✅ pic.twitter.com/JTqqA7VrNW
कोर्डा ने ब्रिटेन के कैमरून नॉरी को 6-4, 7-6 से शिकस्त दी। अल्कारेज की तरह वह भी एटीपी टूर्नामेंट में घसियाले कोर्ट पर पहली बार के सेमीफाइनल में पहुंचे है। पिछले 11 साल में इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने वाले वह अमेरिका के पहले खिलाड़ी है।
दूसरी वरीयता प्राप्त होल्गर रूने शनिवार को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सातवीं वरीयता प्राप्त एलेक्स डी मिनौर का सामना करेंगे। रूने ने लोरेंजो मुसेटी 6-4, 7-5 जबकि डी मिनौर ने गैर वरीयता प्राप्त फ्रांस के एड्रियन मन्नारिनो 6-4, 4-6, 6-4 से शिकस्त दी।
ये भी पढ़ें : IND vs WI : पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर और सरफराज को नजरअंदाज करने से Sunil Gavaskar खफा, चयनकर्ताओं को सुनाई खरी-खरी
