जिम्मेदारी : सुरक्षित जीवन के लिए करें यातायात नियमों का पालन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ओवरस्पीड, नशे में वाहन चलाने पर कार्रवाई, नियमों के उल्लंघन पर अधिकारियों ने वसूला जुर्माना

मुरादाबाद, अमृत विचार। जीवन अनमोल है। घर में आपकी जरूरत है, इसलिए वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरूर करें ताकि आपका जीवन सुरक्षित रहे। सफर के बाद कुशलतापूर्वक घर पहुंचे। बाइक पर हेलमेट पहने और कार पर सवार हों तो सीट बेल्ट लगाएं। नशे की हालत में वाहन न चलाएं। चूंकि परिवार को आपकी जरूरत है। 

जागरूकता अभियान के बाद भी काफी संख्या में लोग हैं जो यातायात नियमों को मानने को तैयार नहीं हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध अधिकारी कार्रवाई भी करते हैं। अप्रैल-मई में ही देख लें तो जिले में कुल 4,318 वाहनों के विरुद्ध चालान आदि की कार्रवाई हुई है। साथ ही जुर्माने के रूप में वाहन स्वामियों से बड़ी रकम भी अधिकारियों ने प्राप्त की है।

ओवरलोडिंग में जल्द खराब होता वाहन
संभागीय परिवहन अधिकारी भीमसेन सिंह बताते हैं कि भारी वाहनों पर ओवरलोडिंग होती है। ओवरलोडिंग-ओवरहाईट वाहन के लिए नुकसानदेह होती है और इसमें खतरा भी बहुत रहता है। ओवरलोडिंग से वाहन की चेचिस, टायर व अन्य यांत्रिक खराबी आती है। वाहन का बैलेंस भी बिगड़ता है। 

वाहन की अधिक स्पीड हो सकती घातक: भीमसेन
आप मान लें कि आपके वाहन की निर्धारित गति से अधिक स्पीड को कोई देख या जांच नहीं रहा है तो आप गलत हैं। इंटरसेप्टर के माध्यम से चलते-चलते आपके वाहन की गति अधिकारी जांच ले रहे हैं। अप्रैल-मई में ओवरस्पीड में ही 426 वाहनों के चालान हुए हैं। नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 21 लोग पकड़ में आए हैं, जिनके विरुद्ध अधिकारियों ने कार्रवाई भी की है। काफी संख्या में लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त एवं निलंबित किए गए हैं। संभागीय परिवहन अधिकारी भीमसेन सिंह का कहना है कि खासतौर से बाइक सवार को सफर में कभी भी मोबाइल पर बात नहीं करनी चाहिए। उससे ध्यान भटकता है और हादसे की संभावना प्रबल रहती है। यही नहीं, सड़क पर विपरीत दिशा में सफर कतई न करें।

अप्रैल-मई में परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई

  • 416 वाहनों का ओवरस्पीड की वजह से चालान किया गया।
  •  21 वाहन चालक सफर में नशे की हालत में मिले।
  • 10 ट्रैक्टर-ट्राली नियम विरुद्ध संचालन में बंद कराए और 3.55 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला।
  •  93 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित एवं निरस्त किए गए हैं। 111 लाइसेंस निलंबन के लिए अग्रसारित किए गए हैं। 
  • 1300 बाइक सवार का हेल्मेट न होने पर चालान।
  • 415 कार सवारों का सीट बेल्ट न लगाने पर चालान।
  • 314 बाइक सवारों का सफर में मोबाइल पर बात करने पर चालान।
  • 106 वाहन चालकों का गलत दिशा में वाहन चलाने पर चालान।
  • 175 वाहनों में हाईसिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न होने पर चालान कर 3.45 लाख रुपये वसूले।
  • 19 बसों व अन्य सवारी वाहनों का बिना परमिट व शर्तों के उल्लंघन में चालान।
  • 521 वाहनों का माल ओवरलोडिंग में चालान कर 48.58 लाख रुपये शमन शुल्क वसूला। 
  • 110 वाहन ओवरलोडिंग में बंद भी कराए गए। 
  •  670 वाहनों का हाईवे पर दलपतपुर टोल प्लाजा पर ओवरलोडिंग में चालान। 
  • 37 वाहनों में रिट्रोरिफ्लेक्टिव टेप न लगे होने पर चालान कर 2.9 लाख रुपये जुर्माना वसूला।

ये भी पढ़ें : मैं मुजफ्फरनगर से हूं, दो पिस्टल रखता हूं...बोलने वाला सिपाही लाइन हाजिर

संबंधित समाचार