बरेली: थैलेसीमिया की दवा नहीं कर रही असर, खून में बढ़ रहा आयरन

थैलेसीमिया सोसायटी के सदस्यों ने एडीएसआईसी के समक्ष रख मामला

बरेली: थैलेसीमिया की दवा नहीं कर रही असर, खून में बढ़ रहा आयरन

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। थैलेसीमिया मरीजों को दी जाने वाली दवाओं के असर पर थैलेसीमिया ग्रसित मरीजों ने संदेह जताया है। कई मरीजों ने लिखित शिकायत की थी कि यह दवा बेअसर है। ऐसे में फिलहाल जिला अस्पताल प्रबंधन इस ब्रांड की दवा की सप्लाई बंद करने की तैयारी कर रहा है।

थैलेसीमिया मरीजों को बेहतर इलाज के लिए जिले में थैलेसीमिया सोसायटी संचालित है। थैलेसीमिया सोसायटी की टीम शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंची। टीम ने एडीएसआईसी डाॅ. अलका शर्मा को बताया कि इस बार जो दवा मरीजों को दी जा रही है, उसका असर नहीं हो रहा है।

कई मरीजों के खून में आयरन की मात्रा घटने की जगह बढ़ जा रही है। समिति ने बताया कि कई मरीजों ने इसकी लिखित शिकायत भी की है। उनकी शिकायत पर एडीएसआईसी ने दवा स्टोर प्रभारी से बात की। बताया गया कि जिस फर्म को टेंडर हुआ था, उसने ही दवा की सप्लाई की है।

साथ ही लैब की जांच में दवा का सैंपल पास होने का प्रमाण पत्र भी दिया था, इसके बाद ही मरीजों को दवा दी गई थी। एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि टेंडर के बाद ही चयनित फर्म से दवा की सप्लाई ली थी। थैलेसीमिया सोसायटी ने शिकायत दर्ज कराई है कि दवा ठीक प्रकार से असर नहीं कर रही है। अब फर्म को इस दवा की सप्लाई नहीं करने को कहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: जेई और एसडीओ में गाली-गलौज का वीडियो वायरल, जांच के लिए कमेटी का किया गठन