रामपुर: आजम खां के करीबी पूर्व पालिका अध्यक्ष की गैंगस्टर में जमानत खारिज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

काफी समय से मुरादाबाद की जेल में चल रहे बंद

रामपुर, अमृत विचार। सपा नेता आजम खां के करीबी पूर्व पालिका अध्यक्ष अजहर खां की गैंगस्टर एक्ट में जमानत खारिज हो गई हैं। आजम खां के करीबी और अजहर खां सपा शासन काल में नगर पालिका चेयरमैन रहे थे। सपा सरकार जाने के बाद सूबे में आई भाजपा सरकार ने आजम खां और उनके करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था।

 जिसमें पूर्व पालिका चेयरमैन अजहर खां भी शामिल रहे। उन पर कई मुकदमें दर्ज हुए थे। जिसके बाद से वह कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उनके घर की 82 की कार्रवाई के बाद 83 की कार्रवाई भी कर दी थी। कुछ माह पहले उन्होंने मुरादाबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। उसके बाद से वह लगातार तारीखों पर रामपुर कोर्ट में पेशी के दौरान आ रहे हैं। 

कुछ समय पहले एक मामले में उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर दी थी। इस मामले में उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से गैंगस्टर एक्ट कोर्ट में जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें शुक्रवार को सुनवाई हुई। जहां जमानत प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: DJ को लेकर घरातियों और बारातियों के बीच विवाद, जमकर चले लाठी डंडे...दो घायल

संबंधित समाचार