रुद्रपुर: कमांडेंट होमगार्डस की पत्नी से लूटा जेवरात-नकदी से भरा पर्स
रुद्रपुर, अमृत विचार। गाजीपुर में तैनात जिला कमांडेंट की पत्नी से बाइक सवार झपट्टामार गैंग ने जेवरात-नगदी से भरा पर्स लूट लिया। घटना के दौरान झपटा लगने से कमांडेंट की पत्नी चलती स्कूटी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों द्वारा बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई। कमांडेंट के बेटे ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार एलायंस कॉलोनी फेस-एक निवासी दिपांशु प्रकाश ने बताया कि उसके पिता तेज प्रकाश गाजीपुर में जिला कमांडेंट होमगार्डस के पद पर तैनात हैं।
22 जून की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे उनका चचेरा भाई सुनील उसकी मां कमलेश रानी स्कूटी पर भूतबंगला स्थित बुआ के घर से एलायंस कॉलोनी छोड़ने का रहा था कि कॉलोनी के मुख्य गेट से महज सौ मीटर की दूरी पर अचानक दो बाइकों पर सवार युवकों ने मां से पर्स छीनने की कोशिश की। जिस कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई और चचेरा भाई और मां सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से हो गए।
बदमाश पर्स लूटकर फरार हो गए। जिसमें 6500रुपये की नगदी, मोबाइल, दो तोले सोने की चेन सहित कई दस्तावेज रखे हुए थे। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना शुरू कर दिया है।
