Almora Weather: मौसम के पूर्वानुमान को देखकर अलर्ट रहने के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 24 से 27 जून तक राज्य के जनपदों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बहुत तीव्र से अत्यधिक बौछार तथा झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गयी। 

यह भी पढ़ें- Road Accident: खाई में गिरी पिकअप, दो महिलाओं की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर

उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने अधीन समस्त इकाइयों को तत्परता बरतने एवं सजग रहने के साथ ही किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए आवश्यक उपाय किए जाने, कार्मिकों को तैयार रहने, वृक्ष गिरने से अवरुद्व मार्गों एवं क्षति के संबंध में जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबरों पर तत्काल सूचना दिए जाने के निर्देश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें- अल्मोड़ाः बंदी फरार होने पर एसएसपी ने लिया एक्शन, एएसआई व दो आरक्षी सस्पेंड 

संबंधित समाचार