SSR Death Case : रिया चक्रवर्ती के बाद माता-पिता से CBI की पूछताछ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में  सीबीआई जांच का आज 12वां दिन है।अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पिछले 4 दिन में 35 घंटे पूछताछ हो चुकी है। सोमवार को रिया से 9 घंटे पूछताछ हुई थी। कहा जा रहा है कि चौथे दिन रिया से सीबीआई ने ड्रग्स को लेकर सवाल …

मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में  सीबीआई जांच का आज 12वां दिन है।अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पिछले 4 दिन में 35 घंटे पूछताछ हो चुकी है। सोमवार को रिया से 9 घंटे पूछताछ हुई थी। कहा जा रहा है कि चौथे दिन रिया से सीबीआई ने ड्रग्स को लेकर सवाल किए  जिसका वो सही से जवाब नहीं दे सकीं। सोमवार को सीबीआई ने रिया समेत 8 लोगों से पूछताछ की थी।

ईडी ने रिया को मंगलवार को नहीं बुलाया : वकील
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मंगलवार को उनके बयान के लिए तलब नहीं किया गया है। रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने इसकी पुष्टि की।

वहीं मंगलवार को रिया चक्रवर्ती की मां संध्या चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत से सीबीआई पहली बार पूछताछ कर रही है। जरूरत पड़ने पर रिया को लगातार 5वें दिन सवाल-जवाब के लिए बुलाया जा सकता है। सीबीआई ने रिया के पेरेंट्स से कई सवाल किए। पूछताछ अभी जारी है।

– आपको कब पता चला कि सुशांत और रिया रिलेशनशिप में हैं?
– क्या आपको पता था कि रिया सुशांत के साथ रह रही है?
– क्या रिया और शौविक ने कभी आपको सुशांत और रिया की लड़ाई के बारे में बताया?
– आप लोग सुशांत से कितनी बार मिले?
– फोन पर आपकी सुशांत से कितनी जल्दी बात होती थी?
– क्या रिया ने आपको कभी सुशांत की मेंटल हेल्थ के बारे में बताया?
– क्या रिया या सुशांत ने कभी ये कहा कि वो रिलेशन में रहना नहीं चाहते?
– क्या सुशांत और आपके बीच कभी पैसे का लेनदेन हुआ?
– क्या आपने कभी सुशांत और रिया से सुशांत के पैसों को लेकर बातचीत की?
– जब सुशांत रिया और शौविक पर पैसे खर्च करता था तो आपने कभी कोई ऑब्जेक्शन उठाया?
– क्या आपको सुशांत, शौविक और रिया के ड्रग्स लेने को लेकर कोई जानकारी थी?

आपको बता कि सुशांत सिंह केस मामले सीबीआई ने आज रिया के पैरेंट्स और भाई शोविक को पूछताछ के लिए बुलाया है। रिया के माता-पिता और भाई शोविक DRDO गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं। रिया की मां पहली बार सुशांत केस की पूछताछ में शामिल हुई हैं। सुशांत की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी भी पूछताछ के लिए पहुंची हैं।

वहीं दूसरे दिन की पूछताछ के लिए गौरव आर्या  ईडी ऑफिस पहुंचे हैं और उनके साथ उनके वकील भी मौजूद हैं।

इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सीबीआई की रिव्यू मीटिंग हुई है।  दिल्ली और मुंबई के अधिकारियों के बीच चल रही जांच को लेकर ये रिव्यू मीटिंग हुई। आज सीबीआई ने रिया के पैरेंट्स को तलब किया है। रिया से 4 दिन पूछताछ के बाद आज उन्हें नहीं बुलाया गया है।

 

 

 

 

संबंधित समाचार