रामनगर: पक्षी विशेषज्ञों के लिए अच्छी खबर, कार्बेट टाइगर रिजर्व में साढ़े पांच सौ से अधिक पक्षी
रामनगर, अमृत विचार। बेशक विश्व प्रसिद्ध कार्बेट टाइगर रिजर्व पूरी दुनिया मे बाघो की दहाड़, हाथियों की चिंघाड़ के मामले में पूरी दुनिया मे अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुआ है। मगर पक्षी विशेषज्ञो के लिए भी यह बड़ी खुशी की बात है कि कार्बेट टाइगर रिजर्व में पक्षी सर्वेक्षण के दौरान यह खुलासा हुआ है कि कार्बेट टाइगर रिजर्व में कुल पक्षियों की संख्या लगभग साढ़े पांच सौ के आसपास है।
बता दे कि देशभर में 2020 तक पक्षियों की संख्या लगभग 1300 के आसपास थी। सीटीआर में पक्षियों की संख्या का खुलासा शुक्रवार की सीटीआर प्रशासन द्वारा किया गया। निदेशक धीरज पाण्डे के निर्देशन एवं उप निदेशक आशुतोष सिंह के मार्गदर्शन में 20 जून से 23 जून तक चले तीन दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण के समापन कार्यक्रम में सीटीआर में पक्षियों की संख्या का खुलासा हुआ है।
सीटीआर के निदेशक धीरज पांडे ने बताया कि तीन दिन तक सीटीआर में सम्प्पन हुए पक्षी सर्वेक्षण कार्यक्रम में कर्नाटक के 5 तेंलागना के 3, राजस्थान के 4, महाराष्ट्र के 1, मध्यप्रदेश के 2, दिल्ली के 5, उत्तरप्रदेश के 2 बर्ड वॉचरो सहित उत्तराखण्ड के 40 बर्ड वॉचर्स ने भाग लिया। यह सर्वेक्षण कार्बेट टाइगर रिजर्व की 12 रेंजों के अर्न्तगत बनायी गयी 135 ट्रैलो में लगभग 700 किमी की दूरी पैदल चलकर 27 टीमों द्वारा सफलतापूर्वक अपने काम को अंजाम दिया।
इस पक्षी गणना में पॉइंट काउंट मेथड एंड ट्रेल मोनिटरिंग काउंट मेथड का प्रयोग किया गया। कार्बेट टाइगर रिजर्व में वर्तमान में पक्षीयों की 550 प्रजातियाँ चिन्हित हैं। पक्षी सर्वेक्षण कार्यक्रम में ओरिएन्टल ट्रैलस, कार्बेट फाउंडेशन तथा डब्लयू0डब्लयू0एफ0 के कार्बेट प्रशासन का सहयोगी रहें।
समापन समारोह के दौरान डॉ शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी बिजरानी / कालागढ़ कार्बेट टाइगर रिजर्व, कार्बेट टाइगर रिजर्व के बिन्दरपाल वन क्षेत्राधिकारी, संचिता वर्मा वन क्षेत्राधिकारी, ललित मोहन आर्या वन क्षेत्राधिकारी शोध, प्रेमा तिवारी, रितु रावत, रूकमणी, एवं कार्यालय से इरशाद अहमद स्टोर प्रभारी नीरज नेगी एवं कार्बेट फाउण्डेशन, प्रतिनिधि सुश्री दीप्ति पटवाल, डब्लयू0डब्लयू0एफ0, के समन्वयक मिराज अनवर एवं ओरियन्टल ट्रैलस के फाउन्डर अमित सांक्लय मौजूद रहे।
