बहराइच: सीएचसी परिसर में दौड़ाई तेज रफ्तार में बाइक, डॉक्टर ने किया मना तो युवक ने कहे अपशब्द
बहराइच, अमृत विचार। सीएचसी परिसर पयागपुर में एक युवक ने तेज रफ्तार में बाइक चलाई। अधीक्षक ने मना किया तो धमकी दी। जिस पर अधीक्षक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक डॉ थानेदार सिंह की तैनाती है।
अधीक्षक ने पयागपुर थाने में तहरीर देकर कहा है कि राजन रावत पुत्र कृष्ण कुमार रावत गुरुवार को बाइक से सीएचसी आए। इसके बाद वह 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में बाइक परिसर में ही चलाने लगे। इससे परिसर में मौजूद मरीज और स्वास्थ्य कर्मियों में भय दिखा।
इसको लेकर युवक से वार्ता कर तेज रफ्तार में बाइक चलाने का विरोध किया तो उसने अपशब्द कहते हुए धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक श्याम देव चौधरी ने बताया कि अधीक्षक डॉक्टर थानेदार की तहरीर पर धमकी देने समेत तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: हाथों में मेहंदी लगाए रातभर इंतजार करती रही दुल्हन, लेकिन बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा, जानें क्यों
