संविधान की तरह रामचरितमानस को भी मानना होगा - दिनेश सिंह

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने सोनिया गांधी पर साधा निशाना

अमृत विचार, सरेनी, रायबरेली। उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ वार करने का मौका नहीं छोड़ते। एक बार फिर मंत्री ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनपद की सांसद सोनिया गांधी ने आपका वोट तो लिया है किंतु कभी भी यहां के निवासियों के दुख दर्द में शामिल होने नहीं आई। उन्होंने आगे कहा कि संविधान को जिस तरह हम मानते हैं उसी तरह रामचरितमानस को भी मानना होगा। 

उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश सिंह सरेनी बाजार में धूरेम‌ऊ गांव में नवनिर्मित नाले का लोकार्पण के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सुशासन के 9 वर्ष पूरे हो गए हैं। कल ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया है। प्राचीन काल में हमारे ऋषि मुनि इसी योग के सहारे सैकड़ों वर्ष जीते थे हमारे प्रधानमंत्री आज अभी कोई बात कहते हैं तो सारी दुनिया सुनती है। कल 180 देशों के प्रतिनिधियों ने उनके साथ योगाभ्यास किया। कम पानी में होने वाले मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने का भी प्रयास शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा कि संविधान का भी सम्मान करना है तो रामचरितमानस का भी सम्मान करना है। इसके पूर्व उन्होंने खोया मंडी से राधा स्वामी सत्संग भवन तक बने नवनिर्मित नाले का लोकार्पण किया इस अवसर पर पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह, ग्राम ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष मनोज सिंह, अनिल सिंह, प्रधान प्रतिनिधि दुर्गाशंकर एडवोकेट, विष्णु प्रताप सिंह, रामफेर सिंह, धूम चौहान, राजबहादुर यादव, अरुण कुमार, जितेंद्र सिंह, अखिलेश, सर्वेश, अमित कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य धूरेमऊ रमेश साहू, राम बहादुर निर्मल, विश्वास बाजपेई, अजय सिंह एडवोकेट, जिला पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र तिवारी ने किया। मंत्री  ने हथनासा  व रसूलपुर में भी कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

ये भी पढ़ें:- बाराबंकी: भूमि विवाद में खूनी संघर्ष, एक की मौत, दो गंभीर

संबंधित समाचार