शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 248.57 अंक गिरकर 62,990.32 पर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। एशियाई बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट हुई। वैश्विक स्तर पर बढ़ती ब्याज दरों ने भी निवेशकों की भावनाओं को कमजोर किया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 248.57 अंक गिरकर 62,990.32 पर आ गया।

एनएसई निफ्टी 89.3 अंक गिरकर 18,681.95 पर था। सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और बजाज फाइनेंस में उल्लेखनीय गिरावट हुई। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और नेस्ले हरे निशान में थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.70 प्रतिशत गिरकर 73.62 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। 

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 693.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 284.26 अंक या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 63,238.89 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 85.60 अंक या 0.45 प्रतिशत गिरकर 18,771.25 पर बंद हुआ। 

ये भी पढ़ें- आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का आईपीओ 26 जून से खुलेगा

संबंधित समाचार