हल्द्वानी: डंपर से टकराने वाले बाइक सवार युवक की मौत, पांच दिन पहले हुआ था हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पांच दिन पहले हुए भीषण हादसे में बाइक सवार युवती की तो उसी दिन मौत हो गई थी, जबकि बीते रोज घायल युवक ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 
 

बता दें कि बीती 17 जून देर शाम एक बाइक युवक-युवती ट्रंचिंग ग्राउंड रोड से गुजर रहे थे। तभी उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में जोशी विहार निवासी सलोनी (18) और बाइक चला रहे आंवला चौकी गौजाजाली बनभूलपुरा निवासी दीपक आर्या (22) बुरी तरह घायल हुए।

जबकि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिए सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा गया, जहां उपचार के दौरान सलोनी की उसी रात मौत हो गई। इधर, गुरुवार को दीपक ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 

संबंधित समाचार