सुलतानपुर : पूर्वांचल के रनवे पर फिर गरजेंगे लड़ाकू बीमान, जायजा लेने पहुंचे डीएम व एसपी
अमृत विचार, सुलतानपुर । गुरुवार को जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के अरवल कीरी करवत गांव से होकर गुजरने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हवाई पट्टी (रनवे) का सर्वे करने जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा पहुंचे। जहां पर यूपीडा के बड़े अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। मौके पर दर्जनों पुलिस कर्मियों की चहल कदमी भी रही।
जहां पर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि इस हवाई पट्टी (रनवे) पर 24 जून को एयर शो होना है। जिसकी तैयारी यूपीडा की तरफ से पूरी कर ली गई है। अगर मौसम खराब रहा तो 25 जून को एयर शो कराया जाएगा। जिसका शासन के द्वारा सिक्योरिटी व ला एंड आर्डर का कड़ा बंदोबस्त करने की बात कही गई है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : पटना महावीर मंदिर की दावेदारी को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू, हनुमानगढ़ी ने ठोका अपना दावा
