हल्द्वानीः कमिश्नर ने किया एसबीआई नहर कवरिंग का दौरा, मानसून से पहले काम पूरा करने के दिये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गुरूवार को एसबीआई नहर कवरिंग का दौरा किया। दीपक रावत ने बरसात से पहले काम पूरा करने के निर्देश दिए। दौरे में सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आरबी सिंह, अधिशासी अभियंता किशन सिंह बिष्ट, सहायक अभियंता एनसी पांडे, जेई कैलाश बिष्ट सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आरबी सिंह ने बताया कि समयसीमा बढ़ाने को लेकर आवेदन आया है लेकिन अभी तक इसे स्वीकृत नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व समयसीमा के अनुसार कवरिंग कार्य 30 जून तक पूरा किया जाना है। 30 जून तक कार्य पूरा नहीं होने पर समयसीमा बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है और 30 जून से पहले पूरा करने का प्रयास है। 

सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता एनसी पांडे ने बताया कि एसबीआई से नवाबी रोड शिवमंदिर तक 6.35 करोड़ रुपये की लागत से हो रही 712 मीटर लंबाई की नहर कवरिंग में अभी तक 670 मीटर तक बेड और दीवार बनाने का काम पूरा कर लिया गया है।  594 स्लैब डाल दिए गए हैं।  जेई कैलाश बिष्ट ने बताया कि लगभग 90 प्रतिशत कवरिंग कार्य पूरा कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- हाल-ए-शहरः शहरवासियों की पार्किंग बनी मुख्य मांग, हजारों वाहन लेकिन पार्किंग एक भी नहीं

संबंधित समाचार