हरिद्वार: युवक पर प्रेमजाल में फंसा कर दुष्कर्म करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हरिद्वार, अमृत विचार। सिडकुल थाना क्षेत्र में मामला आया है। जहां क्षेत्र निवासी युवती ने युवक नाम बदलकर प्रेम जाल में फसाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में ले लिया है।  

पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने सरताज निवासी पिरान कलियर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके फोन पर छह माह पहले एक मिस्ड कॉल आई थी। इसके बाद उस नंबर पर बातचीत हुई तो आरोपी ने अपना नाम सोनू बताते हुए सिडकुल की एक फैक्टरी का कर्मचारी बताया।

आरोप लगाया कि युवक ने पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस में शारीरिक संबंध बनाए। अन्य जगह भी उसे ले जाकर संबंध बनाए और अश्लील फोटो, वीडियो भी बना ली। युवक का असली नाम उसे बाद में मालूम हुआ। जब उसने विरोध किया तो वीडियो, फोटो वायरल करने की धमकी दी। थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

संबंधित समाचार