बरेली: मानसिक रोगी युवक ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। मानसिक रोगी ने चलटी ट्रेन से छलांग लगा दी। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर आधार कार्ड के माध्यम से युवक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

बता दें कि आज सुबह कैंट स्टेशन मास्टर को सूचना मिली कि एक युवक का शव नकटिया नदी रेलवे लाइन के मध्य में पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। इस दौरान युवक के पास से मिले आधार कार्ड के जरिए उसकी अमेठी के थाना मोहनगंज में आशापुर का रहने वाला हंसराज राम लाल के रूप में शिनाख्त हुई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों से सूचना दी। 

इस दौरान परिजनों ने पुलिस को बताया कि बेटा 20 जून को फरीदाबाद से सुशासन एक्सप्रेस से लखनऊ के लिए आ रहा था। जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है। इस दौरान उसने बरेली से करीब दस किलो मीटर पहले ही ट्रेन से छलांग लगा दी। इसके बाद से ही परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे।

ये भी पढ़ें- बरेली: महिला के प्राइवेट पार्ट से ससुर ने की छेड़छाड़, विरोध पर किया तेजाब से हमला

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति