Uttarakhand Weather: 25 जून को उत्तराखंड में प्रवेश करेगा प्री-मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है तो कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। राजधानी देहरादून में हो रही भारी बारिश ने लोगों की आवाजाही मुश्किल कर दी है। इतना ही नहीं कुछ स्थानों पर वाहन पानी में डूब गये।
बढ़ते कोहरे के कारण मसूरी में वाहनों पर ब्रेक लग गया तो दूसरी तरफ बागेश्वर में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया है। प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज बारिश के साथ ही प्री-मानसून आने की आशंका है, जबकि 25 जून को पूरी तरह से मानसून उत्तराखंड में प्रवेश कर जाएगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 22 जून से 24 जून तक होने वाली बारिश प्री-मानसून की बारिश में दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग की ओर से 22 जून को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश, गर्जन और झोंकेदार हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- Road Accident: उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, 500 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 09 लोगों की मौत, दो घायल
