अयोध्या : संवरने से पहले ही बिखरने लगा रामपथ, जगह-जगह टूट रहे डक्ट

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । अयोध्या में रामपथ को संवारे जाने के लिए नयाघाट से लेकर सहादतगंज तक 13 किलोमीटर में आधुनिक सुविधाओं से लैस फोर लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन इस बीच घटिया निर्माण की पोल खुल गई है।

अयोध्या में नयाघाट से श्रीराम अस्पताल 2 किलोमीटर के क्षेत्र में डक्ट निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब सड़क के बीच पाइप लाइन डाले जाने का कार्य चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ सड़क के दोनों तरफ बना डक्ट कई स्थानों पर टूटकर बिखर गया है। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में चल रहे निर्माण को लेकर स्थलीय निरीक्षण कर कार्य में लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया था। जिला प्रशासन को कार्य की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी भी दी थी, लेकिन टूट रहे डक्ट को लेकर अधिकारी मौन हैं।

79870

राम पथ निर्माण संस्था आरएंडसी के प्रोजेक्ट मैनेजर हरिश्चंद्र सोनी ने इस मामले पर सफाई देते हुए बताया कि सड़क के दोनों तरफ बन रहा डक्ट फुटपाथ क्षेत्र में होगा। जहां पर दो पहिया वाहन और यात्रियों के पैदल चलने की व्यवस्था होगी। क्षमता से अधिक वाहन चढ़ जाने के कारण डक्ट टूट रहे होंगे। अभी सड़क पर पाइप लाइन डाले जाने का काम चल रहा है, जिससे हमारे कई बड़े वाहन भी चल रहे हैं। टूटे हुए डक्ट को रिप्लेस करेंगे, कार्य अभी चल रहा है। इस प्रकार की संभावनाएं हो सकती हैं। दावा किया कि इस कार्य में लगाए जाने वाले मटेरियल नंबर एक के हैं।

एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने कहा कि अयोध्या में रामपथ पर डक्ट बनाए जाने के बाद उसके ऊपर से मिट्टी डाल दी गई है। आने-जाने वाले वाहनों को डक्ट की जानकारी नहीं होगी। इसलिए जब भी बड़े वाहन जैसे डंपर, पोकलैंड के गुजरने के कारण कई स्थानों पर टूटने की शिकायत आई है। टूटे हुए सभी डक्टों को फिर से बनाया जाएगा। डक्ट में जल्द ही विद्युत लाइन बिछाए जाने का कार्य किया जाना है।

ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : लटकता मिला नवविवाहिता का शव, पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज कर भेजा जेल

संबंधित समाचार