रायबरेली : विवादों में घिरी सलोन नगर पंचायत की पहली बोर्ड बैठक, हुआ हंगामा
सभासद प्रतिनिधियों को सदन में बैठने से रोकने पर हुआ विवाद
सलोन/रायबरेली, अमृत विचार। सलोन नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक विवादों के घेरे में रही। इस दौरान गहमा-गहमी का माहौल रहा। असल में बात सभासदों के प्रतिनिधियों के बैठक में शामिल न होने को लेकर बिगड़ गई। विधायक द्वारा हस्तक्षेप किया गया लेकिन पहले महिला सभासदों के प्रतिनिधि बाहर चले गए तो बाद में दस सभासद भी बैठक से बहिष्काकर सरीखा निर्णय लेकर अलग हो गए।
बुधवार को नगर पंचायत सलोन की पहली बोर्ड बैठक होनी थी।इस दौैरान क्षेत्रीय विधायक अशोक कोरी,नगर अध्यक्ष चन्द्र शेखर रस्तोगी बोर्ड की बैठक में पहुंचे। वहीं महिला सभासदों के प्रतिनिधि समेत पंद्रह सभासद बोर्ड की बैठक में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अशोक कोरी ने कहा कि जिन सभासदों के प्रतिनिधि आए हो वे सदन छोड़ दे। सभासद को बैठक में भेजे। इसके बाद माहौल बिगड़ गया और सभासदों का अघोषित बहिष्कार शुरू हो गया। सभासद प्रतिनिधि सदन से जैसे ही बाहर निकले वैसे ही अन्य सभासद भी प्रतिनिधि का साथ देते हुए सदन छोड़ कर बाहर निकल आये।
विधायक अशोक कोरी ने कहा कि चुना हुआ नेता ही सदन का हिस्सा होता है।प्रतिनिधि बोर्ड की बैठक में हिस्सा नहीं ले सकता है।नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्रशेखर रस्तोगी ने विधायक की बातों का समर्थन करते हुए कहा कहा कि सदन निर्वाचित नेता का है,प्रतिनिधि का नहीं।ईओ डीपी सिंह ने कहा कि बोर्ड की बैठक कराए जाने को लेकर सदस्यों के पास एजेंडा भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें -रायबरेली में धर्मांतरण को लेकर हिंदू संगठनों में भड़का आक्रोश
