मौसम: ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज गर्जन के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी
देहरादून, अमृत विचार। मौसम विभाग द्वारा बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी हो चुका है। उत्तराखंड के ऊंचाई इलाकों में तेज गर्जन और बारिश की आशंका जताई जा रही है। बारिश के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चलने के भी आसार है।
मॉनसून का आगमन
मैदानी क्षेत्रों में कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ हवाएं चल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में प्री-मानसून से पहले भी बारिश के आसार हैं। प्रदेश में प्री-मानसून 22 जून से शुरू होगा। जबकि, मानसून 25 जून से उत्तराखंड में प्रवेश करेगा।
