अमरोहा: नर्सरी के जीने में पड़ा मिला चौकीदार का शव, जांच में जुटी पुलिस
अमरोहा, अमृत विचार। नर्सरी की रखवाली कर रहे चौकीदार का शव लहूलुहान हालत में कमरे के जीने में पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जबकि पुलिस जीने की सीढ़ियों से गिरकर मौते होने का अंदेशा जता रही है।
मनोटा पुलिस चौकी से लगभग 200 मीटर की दूरी पर हापुड़ निवासी महेश भास्कर की नर्सरी है। इसमें गांव सिहाली जागीर निवासी नुसरत पुत्र हसरत वर्ष 2006 से नर्सरी की रखवाली करता था। मंगलवार रात गर्मी होने की वजह से वह नर्सरी के पास बने कमरे की छत पर सोया था।
परिजनों ने बुधवार सुबह उसे फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद नुसरत का छोटा भाई नजमत व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। नर्सरी के कमरे का जीना खोल कर देखा तो यहां लहूलुहान हालत में सीढ़ियों पर नुसरत का शव पड़ा था। परिजनों ने इसकी सूचना दी पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने नुसरत की हत्या की आशंका जताई है। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम भेज दिया है। प्रथम दृष्टया सीढ़ियों से गिरकर मौत होने की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सेकगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस से हाथापाई, वीडियो वायरल... दो आरोपी गिरफ्तार
