कौशांबी एसपी पर छेड़खानी का आरोप लगाने वाली महिला बयान से पलटी, फिर भी होगी जांच
प्रयागराज, अमृत विचार। कौशांबी के एसपी के खिलाफ एक महिला की तरफ से वायरल हुए वीडियो ने दोनो जिलों को हिलाकर रख दिया। महिला ने एसपी पर छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया। यह मामला सोमवार का है। वही महिला की एक नई कहानी मंगलवार को सामने आई जब महिला अपने आरोपों से पलट गई। मामले ने तूल पकड़ लिया तो एडीजी जोन ने मामले कि जांच का आदेश दे दिया और महिला के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है।
कौशांबी में एक महिला ने पहले एसपी पर छेड़खानी का आरोप लगाया, फिर अपने बयान से पलट गई। उसने कहा, ''नौकरी से निकालने और एसपी एक पत्नी के डांटने से नाराज होकर ये कदम उठाया उस, मैंने झूठ बोला। झूठा आरोप लगाया है। हमें माफ कर दें। मंगलवार सुबह वीडियो के मामले में एड़ीजी प्रयागराज जोन ने 3 सदस्यीय टीम का गठन किया है। वही पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर आरोप लगाने वाली महिला को पुलिस सुरक्षा में मीडिया के सामने पेश किया। जहां महिला अपने बयान से पलट गई।
महिला ने कहा, "मुझसे काम करने के दौरान रसोई में प्लेट टूट गई थी। जिसके चलते मैडम ने डांट दिया था। गलती होने पर हमें काम से निकाल दिया। नौकरी जाने के कारण मैं गुस्से में आ गई थी। गुस्से में आकर मैंने अफसर पर यह आरोप लगाकर वीडियो वायरल करा दिया था। पुलिस अफसर गलत नहीं हैं। अगर जांच टीम बुलाएगी तो हम उसके सामने भी जाएंगे। वहां भी यही बयान देंगे। मैं किसी पुलिस अधिकारी के दबाव में नहीं हूं। मैंने जो कहा है, वह गलत है। मैं इसके लिए माफी मांगती हूं।
ये भी पढ़ें -वाराणसी : गंगा में स्नान के दौरान डूबे चार लड़के, दो लापता
