लखनऊ: AAP सांसद संजय सिंह का बीजेपी पर हमला, कहा- बिजली देने में फेल हुई डबल इंजन की सरकार

लखनऊ: AAP सांसद संजय सिंह का बीजेपी पर हमला, कहा- बिजली देने में फेल हुई डबल इंजन की सरकार

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बिजली कटौती को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। संजय सिंह ने कहा कि डबल इंजन सरकार के इंजन का आपस में झगड़ा हो गया है। इसकी वजह से दोनों इंजन फेल हो गए। उन्होंने कहा मोदी और योगी के इंजन में झगड़ा हो गया है और इन दोनों के झगड़ों का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बिजली कटौती से परेशान हो चुकी है। बिजली कटौती के कारण लोगों की जान जा रही है। गोरखपुर में 137 लोगों की जान चली गई। बस्ती में 33 लोग की जान चली गई। वहीं बलिया में 104 लोगों की मौत हो गई। गर्मी के कारण लोग अस्पतालों में मर रहे हैं और बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। ये सब खामियाजा यूपी की जनता को मोदी और योगी की लड़ाई की वजह से भुगतना पड़ रहा है। 

संजय सिंह ने आगे कहा कि यूपी में मंत्री आ गया मोदी का और एमडी आ गया योगी का। दोनों की आपस में पटती नहीं है। आज यूपी में 27 हजार मेगावाट की जरूरत है। लेकिन योगी सरकार सिर्फ 4 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन करती है। बाकी का 23 हजार मेगावाट बिजली बाहर से खरीदती है। इसके बावजूद 10 से 12 घंटे बिजली कटौती की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी कहते हैं कि जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली देंगे। कल मैं सुल्तानपुर से आया हूं। वहां 12 घंटे भी बिजली नहीं आती है। उन्होंने आगे कहा कि खबर आती है कि मोदी का मंत्री योगी का एमडी। दोनों के झगड़े दिल्ली में बैठा का सुलझा लीजिए। क्योंकि दोनों के झगड़े के बीच जनता का बुरा हाल हो रहा है। 

'आप' का व्यापक जन आंदोलन 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि यूपी में एक लाख कर्मियों बिजली कर्मियों की जरूरत है। लेकिन मात्र 34 हजार बिजली कर्मी काम कर रहे हैं। 66 हजार बिजली कर्मीयों की जरूरत है। उन्होंने बताया कि बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी 22 जून को व्यापक जन आंदोलन करेगी और सरकार से मांग करेगी कि बिजली कटौती को रोकी जाए। इसके अलावा मृतकों के परिवार को नौकरी दी जाए। साथ ही नए कर्मियों की भर्ती की भी मांग करेंगे।

भाजपाइयों ने बनवाई 'आदिपुरुष' फिल्म 

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस फिल्म को भाजपाइयों ने बनवाई है और ये फिल्म भाजपाई नेताओं के आशीर्वाद से बनी है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के लोग भगवान के नाम पर धंधा कर रहे है। बीजेपी के नेताओं को शर्म आनी चाहिए। एक छोटा सा देश नेपाल जिसने आदिपुरुष जैसी फिल्म पर बैन लगा दिया। वहीं बीजेपी के नेता अभी तक घर में बैठे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस फिल्म में सीता माता के कपड़े कैसे हैं और सीता माता की गर्दन पर छुरी लगा दी गई। ये बेहद ही शर्मनाक बात है। वहीं फिल्म मेकर्स कहते हैं कि हनुमान जी भगवान हैं ही नहीं। क्या वो लोग भगवान हनुमान के मंदिर में ताला लगा देंगे।

ये भी पढ़ें:- ठेकेदार पर कराएं एफआईआर : कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब