रायबरेली: बाइक को टक्कर मारने के बाद सड़क के किनारे पलटा ट्रक, एक की मौत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जगतपुर, रायबरेली, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर नवाबगंज मेला के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई तथा  बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद  ट्रक सड़क किनारे पलट गया।

मंगलवार को दोपहर बाद लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर नवाबगंज मेला के पास ऊंचाहार की तरफ से आ रहे ट्रक ने रायबरेली की तरफ से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई तथा बाइक पर बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवकों की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है। जबकि ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि अभी तक मृतक व घायल की जानकारी नहीं हो पाई किए कहां के रहने वाले हैं, पड़ताल कराई जा रही है। ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

ये भी पढ़ें -हरदोई: खुशियों के आंगन में पसरा मातम: सड़क हादसे में दूल्हे के भाई की मौत, दूल्हा जख्मी

संबंधित समाचार