रायबरेली: जिला अस्पताल गेट पर फायरिंग से मची भगदड़, निजी एंबुलेंस चालकों के मध्य विवाद में हुई घटना
रायबरेली, अमृत विचार। सोमवार की रात जिला अस्पताल गेट पर अचानक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से भगदड़ मच गई। अफरातफरी के कारण तीमारदार और मरीज भागकर वार्डों में छिप गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को तमंचा के साथ हिस्सा हिरासत में लिया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। घटना रात करीब 10 बजे की है। गर्मी के कारण जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज और तीमारदार बाहर टहल रहे थे।
इसी बीच अस्पताल गेट पर अचानक फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग शुरू होते ही वहां भगदड़ मच गई ।किसी के कुछ समझ में नहीं आ रहा था। बड़ी संख्या में लोग इधर-उधर भागकर छिप रहे थे। अस्पताल परिसर में टहल रहे मरीज और तीमारदार भी भागकर अस्पताल के अंदर वार्डों में छिप गए। इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ऋषभ सिंह नामक युवक को तमंचे के साथ हिरासत में लिया है। जबकि उसके अन्य साथी पुलिस को देख कर भाग गए हैं।
बताया जाता है कि पूरा मामला निजी एंबुलेंस चालकों के मध्य हुए विवाद का है। अस्पताल गेट पर निजी एंबुलेंस चालक लगातार खड़े रहते हैं। मरीजों को ले जाने के लिए इनके मध्य आपस में होड़ मची रहती है इसी होड़ के कारण सोमवार की रात एंबुलेंस संचालकों के दो गुटों में विवाद हो गया था। विवाद के बाद फायरिंग शुरू हुई थी। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि एक व्यक्ति को तमंचे के साथ हिरासत में लिया गया है। उनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है मामले में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: रंजिश में युवक को घेरकर मारी गोली, हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर
