उन्नाव: चमड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लखनऊ व कानपुर से पहुंचीं दमकल की गाड़ियां

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

दही थानांतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है फैक्ट्री

अमृत विचार उन्नाव। उन्नाव के दही थानांतर्गत लखनऊ-कानपुर हाइवे के पास स्थित एक चमड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग ने फैक्ट्री में रखे चमड़े व इससे बने सामान को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची दो दमकल गाडियां आग को देखते हुए ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुईं।

इसके बाद एक एक कर दमकल की 10 गाड़ियां वहां पहुंची और आज बुझाने का प्रयास चलता रहा। जिले में वाहन कम पड़ जाने से  कानपुर और लखनऊ से भी दमकल वाहनों को बुलाना पड़ा। करीब पांच घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

7

बता दें कि दही औद्योगिक क्षेत्र स्थित एसके इंटरनेशनल नामक चमड़ा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह आग लग गई। धीरे-धीरे आग विकराल होती गई और उसने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर दही पुलिस व फायर स्टेशन उन्नाव से दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू हुआ। लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

इसके बाद दमकल अधिकारियों ने कानपुर और लखनऊ से दो-दो दमकल वाहन बुलाए। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर स्टेशन अफसर शिवराम यादव ने बताया कि आग की सूचना पर तत्काल प्रयास तेज किए गए थे। उन्नाव के अलावा कानपुर व लखनऊ से दमकल वाहनों को बुलाकर आग पर काबू पाया जा सका है। आग लगने  का कारण वह नहीं बता सके।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: रंजिश में युवक को घेरकर मारी गोली, हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर

संबंधित समाचार